महोबा में कुएं से बैंक कर्मचारी का शव बरामद
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में कुएं से एक बैंक कर्मचारी का शव बरामद किया गया।
महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में कुएं से एक बैंक कर्मचारी का शव बरामद किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने यहां बताया कि बीला दक्षिण गांव निवासी तरुण प्रताप इलाहाबाद यू पी ग्रामीण बैंक की रिवई शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था।
वह बगैर किसी सूचना के पिछले दस दिन से से लापता था।परिवार के लोग उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे।
आज सुबह ग्रामीणों ने जंगल में स्थित एक कुएं में एक शव पड़ा देखा।सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव कुंए से निकाला।शव की शिनाख्त लापता बैंककर्मी तरुण प्रताप के रुप में की गई।
उन्होंने बताया कि बैंक से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं जिससे मामला संदिग्ध हो गया है।बैककर्मी की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।