मुजफ्फरनगर से एक बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस)ने आज सुबह मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र से एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-06 13:35 GMT

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस)ने आज सुबह मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र से एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है ।

एसटीएस सूत्रों के अनुसार चरथावल इलाके के कुटेसरा गांव से सुबह करीब पांच बजे अब्बदुला-अल मामूल नामक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से फर्जी आईडी और पासपोर्ट तथा कुछ मुहर बरामद की गई हैं ।

वह बंग्लादेश के भूमिशाही जिले के हुसनपुर गांव का रहने वाला है ।उन्होंने बताया कि यह आतंकी वर्ष 2011 से देवबंद छिपकर रहा था ।वह यहां फर्जी आईडी बनाने का काम करता था।

उन्होंने बताया कि इसका नेटवर्क मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्र में फैला था।इस सिलसिले में एटीएस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पकडे गये आतंकी से पूछताछ की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News