राजस्थान से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज अवैध रुप से रह रहे एक बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-15 20:24 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज अवैध रुप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इसे दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट की ओर से तारागढ़ की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक का नाम मेनुअल हसन है जो बंगलादेश के शेरपुर का रहने वाला है तथा पिछले कई महीनों से यहां रह रहा था।
पुलिस उससे अजमेर में उसकी गतिविधियां को लेकर पूछताछ कर रही है। इससे दो पासपोर्ट भी जब्त किए गये है।