बर्ड फ्लू के कारण बांग्लादेश ने भारत से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगाई रोक
बांग्लादेश ने भारत के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के कारण एहतियामी कदम उठाते हुए चिकन और अंडों समेत सभी प्रकार के पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है;
ढाका। बांग्लादेश ने भारत के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के कारण एहतियामी कदम उठाते हुए चिकन और अंडों समेत सभी प्रकार के पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनों को पत्र जारी कर पोल्ट्री पशुओं के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने को भी कहा गया है।
बांग्लादेश के मत्स्य और पशुधन मंत्रालय के सचिव रौनक महमूद ने कहा,“ ये एहतियाती उपाय हैं, हालांकि देश के किसी भी जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।”
भारत में कुछ सप्ताह पहले बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। ताजा खबर के मुताबिक भारत के कम से कम 10 राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। इसके कारण विभिन्न राज्यों में पहले ही अलर्ट जारी किया जा चुका है। बर्ड फ्लू के चलते हजारों मुर्गे और मुर्गियों को मारा भी जा चुका है।
महमूद ने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही बांग्लादेश में एहतियाती कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक बंगलादेश में पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
आरोप हैं कि भारत से बांग्लादेश में बतखों, मुर्गियों, अंडों, चूजों और पक्षियों की तस्करी की जाती है। अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय को एक पत्र भी भेजा गया है।
बांग्लादेश में लगभग 80 प्रतिशत पोल्ट्री बाजार पर विदेशी नस्ल के मुर्गियों का कब्जा है। अंडा बाजार का लगभग 80 प्रतिशत विदेशी पोल्ट्री फार्मों से आता है। बंगलादेश में पोल्ट्री फार्मों की संख्या 60,000 से अधिक है।