बांग्लादेश : अवामी लीग नेता की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेश में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के एक नेता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह ढाका में एक मस्जिद में नमाज अदा कर अपने घर जा रहे थे;

Update: 2018-06-15 22:27 GMT

ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के एक नेता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह ढाका में एक मस्जिद में नमाज अदा कर अपने घर जा रहे थे। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने अनुसार, अवामी लीग के बड्डा यूनियन विंग के महासचिव फरहाद हुसैन (52) बैतुस सलाम जामे मस्जिद में जुमे की नमाज अदाकर घर लौट रहे थे, उसी समय उनपर गोलीबारी की गई।

गोलियां उनके सर और सीने में लगीं। बड्डा क्षेत्र लड़ाई, झगड़े और गैंगवार हिंसा के लिए बदनाम है।

पुलिस निरीक्षक अबुल कलाम आजाद ने कहा, "फरहान हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।" पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर उन पर गोलीबारी करके भाग गए।

एक अन्य रपट में कहा गया है कि हुसैन की हत्या के बाद बड्डा-गुलशन सहायक मार्ग पर गुदरघाट जांच चौकी पर अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी की।

Full View

Tags:    

Similar News