बांग्लादेश : मादक पदार्थ निरोधक अभियान में अब तक 103 मरे, 9 हजार गिरफ्तार

बांग्लादेश में मादक पदार्थ निरोधक अभियानों में बीते दो सप्ताह में मारे जाने वालों की संख्या मंगलवार को 103 तक पहुंच गई। बीते 24 घंटे में मादक पदार्थ धंधे में शामिल 10 और लोग मारे गए हैं;

Update: 2018-05-30 00:08 GMT

ढाका। बांग्लादेश में मादक पदार्थ निरोधक अभियानों में बीते दो सप्ताह में मारे जाने वालों की संख्या मंगलवार को 103 तक पहुंच गई। बीते 24 घंटे में मादक पदार्थ धंधे में शामिल 10 और लोग मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, "इस अभियान में अबतक 9000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की तरफ से गोलीबारी या पुलिस से झड़प में सात विभिन्न जिलों में 10 मादक पदार्थ के धंधे में लगे तत्वों की मौत हुई है।"

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तीन मई को मादक पदार्थ निरोधक अभियान की शुरुआत की थी, जिसकी शुरुआत पहले रैपिड एक्शन बटालियन ने की थी। बाद में पुलिस को भी इस अभियान से जोड़ा गया।

मारे जाने वालों की ठीक-ठीक संख्या बताने से इनकार करने वाले सुरक्षा बलों के अनुसार, "यह मौतें दो सप्ताह पहले शुरू किए गए छापों के दौरान हुई हैं।"

बांग्लादेश पुलिस प्रवक्ता सोहेली फिरदौस ने बताया, "इस अभियान में अबतक 9020 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान 17 लाख मिथेमफेटामाइन टेबलेट, फिनसेडाइल की 16,000 बोतल और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।"

बांग्लादेश के मानवाधिकार संगठन इस अभियान को 'अवैध' बता रहे हैं और इसकी तुलना फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते के आक्रमक मादक पदार्थ निरोधी कार्रवाई से कर रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News