बांग्ला फिल्म जगत 'पद्मावती' के समर्थन में आगे आया
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए बांग्ला फिल्म जगत ने मंगलवार को '15 मिनट के ब्लैक आउट' का आह्वान किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-29 12:42 GMT
कोलकाता। संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' के विरोध प्रदर्शन की निंदा करते हुए बांग्ला फिल्म जगत ने मंगलवार को '15 मिनट के ब्लैक आउट' का आह्वान किया।
बांग्ला फिल्म जगत ने दोपहर 12 से 12.15 बजे तक कोई काम नहीं किया। इसमें अभिनेता, तकनीशियन, निर्देशक, निर्माता और अन्य सभी हितधारक काला बैज पहनकर विरोध में शामिल हुए।
पूर्वी भारत मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने सोमवार को संयुक्त रूप से पद्मावती के समर्थन में इस प्रदर्शन का आह्वान किया था।