आईपीएल के अगले संस्करण में नीलामी की मेजबानी करेगा बेंगलुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए 27 और 28 जनवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू करेगा;

Update: 2017-12-20 11:54 GMT

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए 27 और 28 जनवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरू करेगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया, "हां, नीलामी बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होगी। जहां खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।"

इस साल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के प्रतिबंध के बाद हिस्सा ले रही हैं। 

नीलामी में एक टीम की राशि 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दी गई है।  एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख सकती है। 
 

Tags:    

Similar News