बेंगलुरू टेस्ट: शिखर के शानदार शतक से भारत की मजबूत शुरुआत

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नबाद 104) की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आज  एम.ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही;

Update: 2018-06-14 12:29 GMT

बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (104) की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एम.ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही अनुभनवहीन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी की मजबूत शुरूआत करते हुए भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 158 रन बना लिए हैं।

And, that's Lunch on Day 1 of the one-off Test with #TeamIndia on 158/0 (Dhawan 104*, Vijay 41*).

Follow the game here - https://t.co/RSfCL2ZQl6 #INDvAFG pic.twitter.com/SRUUPws2rs

— BCCI (@BCCI) June 14, 2018


 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज धवन और मुरली विजय (नाबाद 50) पिच पर टिके हुए हैं। 

FIFTY!#TeamIndia opener @mvj888 in good touch here at Bengaluru as he brings up his 16th Test 50.#INDvAFG pic.twitter.com/bGXFAUOTG5

— BCCI (@BCCI) June 14, 2018


 

धवन और विजय ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर 158 रन जोड़ लिए हैं। इसके अलावा, धवन भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले सत्र में शतक जड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह छठे स्थान पर हैं। इस सूची में आस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। 

धवन ने अपनी पारी में अब तक खेली गई 91 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्के लगाए हैं! विजय ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का जड़ा हैं। 

इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के आत्मविश्वासी कप्तान असगर स्टानिकजाई ने कहा था कि उनके स्पिन गेंदबाज भारत की स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्नन अश्विन से कई बेहतर है। 

भारत की पहली पारी में अफगानिस्तान के शानदार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर-रहमान ने कुल 15 ओवरों की ने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट लेने में असफल रहे। इन तीनों ने 105 रन दिए हैं। राशिद ने सात ओवरों तक गेंदबाजी की और 58 रन दिए। 
 

Tags:    

Similar News