बंदीपोरा: सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में  5 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के बंदीपोरा जिले में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मार गिराए गए।;

Update: 2017-11-18 18:31 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बंदीपोरा जिले में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मार गिराए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सैनिकों ने आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर बंदीपोरा जिले के हाजीन इलाके स्थित चंदरगेर गांव को चारों ओर से घेर लिया था।

कालिया ने कहा, "खुद को चारों ओर से घिरता देख उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ अभी भी जारी है।" प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ अभी भी चल रही है। 

Tags:    

Similar News