रुड़की में धर्म संसद के आयोजन पर लगी रोक
रुड़की के पास डाडा जलालपुर में बुधवार को प्रस्तावित धर्म संसद को लेकर टकराव के हालत बन गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-26 23:30 GMT
रुड़की। रुड़की के पास डाडा जलालपुर में बुधवार को प्रस्तावित धर्म संसद को लेकर टकराव के हालत बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद जिला प्रशासन ने हिंदू महापंचायत पर रोक लगा दी है। साथ ही काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती और उनके छह समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
महापंचायत के लिए गांव में लगाया जा रहा तंबू पुलिस ने उखाड़ दिया। प्रशासन ने यहां पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले 10 गावों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
एहितयातन गांव में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। देर शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इधर, आयोजकों ने दोहराया कि, महापंचायत हर हाल में होगी, चाहे थाने में ही करनी पड़े।