'बांस मिशन' से पूर्वोत्तर राज्यों  में रोजगार बढ़ेगा:जितेंद्र

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय बांस मिशन के लिए 1290 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान करने से पूर्वोत्तर राज्यों में रोजगार के अवसरों में भारी इजाफा होगा।;

Update: 2018-02-03 15:05 GMT

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय बांस मिशन के लिए 1290 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान करने से पूर्वोत्तर राज्यों में रोजगार के अवसरों में भारी इजाफा होगा।

डा. सिंह ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष के आम बजट में राष्ट्रीय बांस मिशन के लिए 1290 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिसका सबसे ज्यादा लाभ पूर्वोत्तर राज्यों को मिलेगा।

उन्हाेंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए बांस मिशन का विशेष महत्व है और इस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 90 वर्ष पुराने “भारतीय वन अधिनियम 1927” में संशोधन करके बांस को वन और गैर वन भूमि दोनों में छूट दी है। ये फैसले पूर्वोत्तर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में भी मददगार साबित होगें।

 

Tags:    

Similar News