बलराम बने जोगी कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) उच्च शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण देवांगन जी के नेतृत्व में  छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला पैथोलॉजी काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष;

Update: 2018-10-02 17:42 GMT

सिमगा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) उच्च शिक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण देवांगन जी के नेतृत्व में  छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला पैथोलॉजी काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष  बलराम वीर गंजीर ने अपने 300 साथियो के साथ   अजीत जोगी  के समक्ष जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया एवं जोगी जी के निर्देशानुसार  बलराम को उच्च शिक्षा विभाग का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तथा सिमगा ब्लॉक से चिकित्सा मित्र विभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

जिसमे विशेष रूप से डॉ वेद प्रकाश देवांगन  पुरुषोत्तम गंजीर  विश्वेश्वर साहू , नवेद खां कादरी गौस मोहम्मद  बबलू राव जामगड़े , शंकर चक्रवर्ती , विष्णु देवांगन , हेमंत साहू  यादीप साहू , चंद्रशेखर वर्मा  मोहन सेन  योगेश साहू  महावीर साहू , केशव पटेल ,विद्या साहू  राजेश शर्मा , मुबारक खान , वेद चंद्राकर  हेमंत पखांजूर  उल्हास साहू इंदिरा साहू , जगदीश सिन्हा , अजय चौहान , अजय भाई, अनिल रामटेके, अनुराग, चमन डेड सेना, चंद्रशेखर पटेल, भागवत प्रसाद, केशव पटेल, अश्वनी जंघेल,अशोक शर्मा,भागवत प्रसाद ,भोज साहू, बिंदु ठाकुर एवं सैकड़ों साथी उपस्थित थे । बलराम गंजीर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर अजित जोगी का आभार व्यक्त किया हैं ।

Tags:    

Similar News