बालोद : स्टेशनरी डोनेशन बॉक्स के माध्यम से गरीब बच्चों के पाठ्य सामग्री दी गई

विभु महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा-दूधली जिला-बालोद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दुधली;

Update: 2019-07-20 14:37 GMT

बालोद। विभु महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा-दूधली जिला-बालोद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दुधली एवं व्यवसायिक परिसर दुधली में स्टेशनरी डोनेशन बॉक्स लगाया गया जिसमें दुधली के सभी व्यवसायियों ने स्टेशनरी सामान सहर्ष प्रदान किए।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव उत्थान सेवा समिति शाखा खपरी एवं दुधली जिला बालोद द्वारा 19 जुलाई को मिशन एजुकेशन के तहत अति गरीब कमजोर बच्चों जो पढ़ने इच्छुक रहते हुए भी स्टेशनरी नहीं होने के कारण नहीं पढ़ पाते उसकी अच्छी शिक्षा के लिए सहयोग करने में समिति तत्पर रहते हैं सहयोग करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर दुधली के माध्यम से स्कूल में डोनेशन बॉक्स लगाया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने स्टेशनरी में से एक-एक  कॉपी, पेन, पेंसिल, कंपास बॉक्स गरीब बच्चों के लिए निशुल्क डोनेशन करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं व्यवसायिक परिसर दुधली मैं व्यापारियों द्वारा  गरीब बच्चों के लिए कंपास बॉक्स, कॉपी, पेन, पेंसिल डोनेशन किया एवं समिति ने गरीब बच्चों के लिए आमजन को मदद करने की अपील  की गयी।

सहयोग करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर दुधली के माध्यम से स्कूल में डोनेशन बॉक्स लगाया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने स्टेशनरी में से एक-एक  कॉपी, पेन, पेंसिल, कंपास बॉक्स गरीब बच्चों के लिए निशुल्क डोनेशन करने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं व्यवसायिक परिसर दुधली मैं व्यापारियों द्वारा  गरीब बच्चों के लिए कंपास बॉक्स, कॉपी, पेन, पेंसिल डोनेशन किया एवं समिति ने गरीब बच्चों के लिए आमजन को मदद करने की अपील  की इस कार्यक्रम में गंगाराम देशमुख, नेतराम पटेल, मोहित देशमुख,हीरा ठाकुर, मोहन ठाकुर,हरिवंस देशमुख,सुनील देशमुख ड्ढह्यद्घ जवान, रघुनाथ ठाकुर,देवेन्द्र, पुनीत देशमुख, छत्रपाल देशमुख, गेंदसिंह, दानेश्वर देशमुख नरसिंह देशमुख, मो यासीन खान, डॉ आर के देशमुख ,डॉ साहू, पीलू देशमुख,अमरू उर्वशा,राज ट्रेलर,कौशिल्या,फिरोज तिगाला जी सरपंच ग्राम पंचायत दुधली ओंकार साहू निर्मल यादव संतोष देवांगन मोरजध्वज देशमुख उपस्थित रहे

 मिशन एजुकेशन के तहत निशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण 10 अगस्त को किया जावेगा इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के पालक गण,यूथ विंग मानव सेवा दल एवं मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Full View

 

Tags:    

Similar News