बलूचिस्तान नेशनल पार्टी नेता जेहरी और उनके पोते की हत्या
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) नेता मीर नवाब अमानुल्लाह जेहरी की खुजदार में गोली मारकर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 13:43 GMT
क्वेटा। बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) नेता मीर नवाब अमानुल्लाह जेहरी की खुजदार में गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
यह घटना शुक्रवार देर रात की है । जेहरी के पाेते और अन्य दो मित्रों की भी इस घटना में गोली मार कर हत्या कर दी गई ।
बीएनपी अध्यक्ष और राष्ट्रीय असेम्बली के सदस्य अख्तर मेंगल ने ट्वीटर पर श्री जेहरी की हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने श्री जेहरी की हत्या को “ पार्टी और बलूचिस्तान की जनता के लिए काला दिवस करार दिया है।’’
मेंगल ने कहा “ बीएनपी और बलूचिस्तान की जनता के लिए एक और काला दिवस। जेहरी की हत्या से हम सभी बेसहारा हो गए हैं । शहीद जेहरी और उनके मित्र तथा निर्दोष पोते की मध्य रात्रि निर्मम ढंग से हत्या का समाचार सुन सन्न रह गया हूं । अल्लाह की रहमत हो सकती है ।”