कानपुर आईआईटी निर्मित बैलून करेगा शहर की निगरानी

बैलून की खासियत है कि 100 मीटर की ऊंचाई पर लगाने से 4 से 6 किलोमीटर के दायरे पर नजर रखी जा सकती है और उस परिधि में हो रही गतिविधियों को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है ।;

Update: 2019-11-07 13:19 GMT

कानपुर । अयोध्या के राम मंदिर के फैसले को लेकर जहां पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है तो वहीं संवेदनशील जिलों में से एक कानपुर में भी पुलिस प्रशासन ने आईआईटी कानपुर से एयरोस्टेट बैलून मंगाकर हवाई निगरानी का खाका तैयार किया है ।

इस बैलून की खासियत है कि 100 मीटर की ऊंचाई पर लगाने से 4 से 6 किलोमीटर के दायरे पर नजर रखी जा सकती है और उस परिधि में हो रही गतिविधियों को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है ।

आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर सुब्रमण्यम ने बताया कि इसका निर्माण आईआईटी कानपुर ने किया है । इसकी विशेष खासियत यह है कि यह बैलून किसी भी दिशा में घूम कर आने जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रख सकता है। बैलून में कैमरा लगा हुआ है जो छोटी से छोटी चीजों को कैद कर लेगा। बैलून को नियंत्रित करने के लिए एक रिमोट भी है जो इसका नियंत्रण करता है।

उन्होंने कहा कि बैलून का बैकअप तीन दिन तक का है । कानपुर के एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा कि आईआईटी में विकसित एयर सर्विलांस की निगरानी सीओ कोतवाली राजेश पांडे करेंगे । यह व्यवस्था अयोध्या मामले के आने वाले फैसले के मद्देनजर की गई है।
गौरतलब हैै कि बैलून की कार्य क्षमता देखने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश बुधवार की देर रात परेड चौराहे पर पहुंचे थे और इसकी संपूर्ण जानकारी ली थी।

Full View

Tags:    

Similar News