बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल: उ. कोरिया

उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने रविवार को एक नये तरह के मध्यम से लंबी रेंज के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।;

Update: 2017-02-13 11:33 GMT

सोल। उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने रविवार को एक नये तरह के मध्यम से लंबी रेंज के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। सरकारी संवाद समिति केसीएनए ने बताया कि नेता किम जोंग उन ने परमाणु मुखास्त्र ले जाने में सक्षम मिसाइल पुक्गुक्सोंग-2 के परीक्षण की निगरानी की। उसने बताया कि पड़ोसी देशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिसाइल को ऊंचे कोण से दागा गया।

यह लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करके जापान के पास पूर्वी तट पर गिरा। उत्तर कोरिया ने अब तक पांच परमाणु परीक्षण किए हैं जिनमें से दो पिछले वर्ष किए गये। उसने एक परमाणु हथियार के लघु रूप को मिसाइल पर लगाने की प्रौद्योगिकी विकसित करने का भी दावा किया है हालांकि उसके इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है तथा राष्ट्रपति कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि ट्रम्प ने एक संवाददाता द्वारा दक्षिण कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एक अमेरिकी अधिकारी ने सप्ताहांत में कहा था कि ट्रंप प्रशासन को उ. कोरिया की ओर से कोई उकसाने वाली कार्रवाई किए जाने की आशंका है। मिसाइल परीक्षण के बाद यह कयास लगाये जा रहे थे कि यह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) था लेकिन अमेरिकी तथा दक्षिण कोरियाई सेना सूत्रों ने बताया कि इस परीक्षण की मारक क्षमता से पता चलता है कि यह आईसीबीएम नहीं है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर किया गया मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अस्वीकार्य है।  आबे ने  ट्रम्प के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया का बैलिस्टिक परीक्षण पूरी तरह अस्वीकार्य है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने बताया कि मिसाइल परीक्षण के बाद जापान के समुद्र में गिरा लेकिन यह देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में नहीं आता है।
 

Tags:    

Similar News