बैलिस्टिक मिसाइल बड़े परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

 उत्तर कोरिया ने आज दावा किया कि उसका अंतर महादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बड़े परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है;

Update: 2017-07-05 12:10 GMT

सोल। उत्तर कोरिया ने आज दावा किया कि उसका अंतर महादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बड़े परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। देश की सरकरी संवाद समिति केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि इस सफल परीक्षण ने उनके देश ने रणनीतिक हथियारों की क्षमता पूरी कर ली है जिसमें परमाणु और हाइड्रोजन बम और आईसीबीएम शामिल हैं।

किम ने कहा कि प्योंगयांग अमेरिका के साथ उन हथियारों को छोड़ने के लिए तब तक बातचीत नहीं करेगा जब तक वाशिंगटन उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को त्याग नहीं देता। उन्होंने कहा, “ हमारें अधिकारियों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों से अमेरिका नाराज होगा, क्योंकि उन्होंने उसके ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर यह ‘उपहार’ दिया है। 
 

Tags:    

Similar News