बलिया : सपा के क्षेत्रीय नेता की हत्या

उत्तर प्रदेश में बलिया के दोकटी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय नेता एवं पूर्व जिला सचिव की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-05-22 17:35 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के दोकटी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय नेता एवं पूर्व जिला सचिव की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा नेता सुमेर सिंह अपने मित्र चुन्नू के साथ मोटरसाइकिल पर कल रात एक शादी समारोह में शामिल होने गोपालपुर बघउत गांव जा रहे थे।

बालक ब्रह्म बाबा स्थान के पास मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोली चला दी जिससे श्री सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा बगल से गुजर रहे एक राहगीर भुटेली यादव घायल हो गया।

घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News