बलिया:12 गांवों को बाढ़ के खतरे से किया गया एलर्ट

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे घाघरा नदी के किनारे बसे 12 गांवों को बाढ़ के खतरे से एलर्ट किया गया है;

Update: 2017-08-14 11:46 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे घाघरा नदी के किनारे बसे 12 गांवों को बाढ़ के खतरे से एलर्ट किया गया है। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि नेपाल के एल्गिन डैम से भारी मात्रा में पानी घाघरा नदी में छोड़ा गया है। इससे घाघरा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है।

जलस्तर बढने से नदी के किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट मे आ सकते हैं। नदी के किनारे बसे गांव के निवासियों को एलर्ट किया गया है। जिन गांवों के लिए एलर्ट जारी किया गया है उनमे शिवाल, मानगढ़, गोपालनगर, दुर्जनपुर, दतहां, सुरेमनपुर, रामनगर, शिवपुर, नवकागांव, ककरघट्टा, वशिष्ठनगर और अठगांवा शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि बाढ़ विभाग के अधिकरियों को निर्देशित किया है कि वे टीएस बंधे पर निगरानी रखें, साथ ही बाढ़ के संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।  सिंह ने एन डी आर एफ की टीम को भी तैयार रहने के निर्देश दिये गये है। 

Tags:    

Similar News