मायावती पर भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, रोज कराती हैं फेशियल, 60 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवान
सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 60 साल की उम्र में भी मायावती खुद को जवान साबित करना चाहती हैं, अपने सफेद बालों को काला कराती हैं, मायावती का बनावटी शौक है;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं के जुबानी जंग ने वार-पलटवार शुरू हो गए हैं। जहां एक तरफ भाजपा के "मैं भी चौकीदार" अभीयान पर भाजपा नेता व हरियाणा मंत्री अनील वीज ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नाम के आगे पप्पू जोड़ने की सलाह दे डाली
हमने अपने नाम के आगे #चौकीदार लिखा तुम्हे तकलीफ हो रही है । तुम भी अपने नाम के आगे #पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे ।
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के चौकीदार वाले बयान पर भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पलटवार किया है।
बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती प्रधानमंत्री मोदी को शौकीन कह रहीं हैं, मायावती तो रोज फेशियल कराती हैं। साथ ही अपने सफेद बालों को काला कराती हैं।
जो खुद फेशियल करातीं हैं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी। सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 60 साल की उम्र में भी मायावती खुद को जवान साबित करना चाहती हैं। यह मायावती का बनावटी शौक है।
गौरतलब है कि, एक बयान में मायावती ने कहा था कि देश के शौकीन प्रधानमंत्री पहले खुद को चायवाला और अब चौकीदार कह कर जनता को बेवकूफ बना रहें हैं।