कुर्बानी को लेकर सज गई बकरा मंडी
कुर्बानी का त्योहार बकरीद चार दिन शेष बचे हैं;
गाजियाबाद। कुर्बानी का त्योहार बकरीद चार दिन शेष बचे हैं। ऐसे में कुर्बानी के लिए कैलाभट्टा स्थित बकरामंडी में विभिन्न प्रजाति के बकरे आने लगे हैं। इस बार बाजार में इनकी कीमत आठ हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक है। सूत्रों का कहना है कि इस बार गत वर्ष की अपेक्षा बकरे कम आ रहे हैं। दाम में भी 20 फीसद तक का उछाल है।
मुस्लिम समुदाय में इस त्योहार को बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार के पीछे कहानी बताई जाती है कि खुदा ने परम वंदे हजरत इब्राहिम की परीक्षा लेनी चाही और उनसे कहा कि अपने सबसे अजीज की कुर्बानी दो, इस पर हजरत ने अपने इकलौते बेटे हजरत इस्लाम की कुर्बानी देने के लिए जैसे ही छुरी गर्दन पर चलाई तो छुरी नहीं चली और बेटे की जगह दुंबा बकरा आ गया। यहीं से कुर्बानी का सिलसिला चल पड़ा।
तभी से हर साल बकरीद मनाई जाती है। मोहम्मद वसीम बताते हैं कि यह त्योहार त्याग व समर्पण प्रतीक है। इस दिन लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं। और कुर्बानी के पहले बकरे को खूब खिलाया.पिलाया जाता है। इस बार दो सितंबर को बकरीद मनाई जाएगी। बाजार में बकरे खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बकरा विक्रेता मोहम्मद अशरफ का कहना है कि तोतापरी, राजस्थानी बकरे अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
बाजार में मौजूद बकरे
तोतापरी- आठ से लेकर 50 हजार रुपए तक
राजस्थानी- छह से लेकर 25 हजार रुपए तक
बरबरा-आठ से लेकर 40 हजार रुपए तक
देशी- पांच से लेकर 15 हजार रुपए तक
दोगला- पांच से लेकर16 हजार रुपए तक
अरवी- सात से लेकर 40 हजार रुपए तक
मुंडा- पांच से लेकर 30 हजार रुपए तक