एथिक्स कमिटी के सामने पेश हुए बजाज, फैसला जल्द

मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की एथिक्स कमिटी के सामने पेश हुए;

Update: 2019-09-15 16:20 GMT

कोलकाता। मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की एथिक्स कमिटी के सामने पेश हुए। कमिटी के अध्यक्ष अमोद कांथ ने बताया कि अपमानजनक ट्वीट करने के कारण बजाज की पेशी हुई और इस पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।

महासंघ और उसके वाणिज्यिक भागीदारों के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने के कारण जुलाई में बजाज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसके बाद वह शनिवार को एथिक्स कमिटी के सामने पेश हुए।

एथिक्स कमिटी के अध्यक्ष ने आईएएनएस को बताया, "वह हमारे सामने आए और हमने उन्हें बोलने का पूरा मौका दिया गया। हम जल्द ही इस पर फैसला करेंगे।"

बजाज को 10 जुलाई को एआईएफएफ की एथिक्स कमिटी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया था और उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था।

इस नोटिस में आई-लीग टीम के मालिक द्वारा किए गए लगभग 45 अपमानजनक, हानिकारक और अनैतिक ट्वीट का जिक्र किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News