पलवल में जल्द शुरू होगी बैजनाथ, अमृतसर शिमला, नैनीताल बस सेवा
हरियाणा रोडवेज विभाग की योजना है कि लंबी दूरी पर धार्मिक स्थलों व हिल स्टेशनो के लिए सीधी बसें पलवल से शुरू की जाए;
पलवल। हरियाणा रोडवेज विभाग की योजना है कि लंबी दूरी पर धार्मिक स्थलों व हिल स्टेशनो के लिए सीधी बसें पलवल से शुरू की जाए। ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल व हिल स्टेशन है जहां पलवल के लोग जाना पसंद करने है परन्तु उन्हें पलवल की बजाए दिल्ली से बसे लेनी पड़ती है।
इसलिए कई सालो से लोगों की मांग थी कि लंबे रूट के धार्मिक स्थल व हिल स्टेशनों के लिए पलवल से सीधी बस सेवा शुरू की जाए। विभाग ने पलवल डिपो से रिपोर्ट मांगी है। विभाग की योजना अच्छी है परन्तु इसे पूरा करना आसान नहीं है। एसडीएम पलवल एसके चहल ने इस योजना के बारे में बताया कि पलवल से कई ऐसे लंबे धार्मिक रूट हैं जहां पर बसें सीधे पलवल से नहीं जाती। इसके अलावा कई हिल स्टेशनों पर भी पलवल से बसें नहीं जाती।
जिससे ज्यादातर लोग दिल्ली से बसें पकड़ते हैं या ट्रेनों से तथा निजी वाहनों से सफर करते हैं। जिसमें उन्हें परेशानी होती है तथा खर्चा भी अधिक हो जाता है। इसलिए सीधा पलवल से धार्मिक स्थल बैजनाथ, अमृतसर, महावीर जी तथा हिल स्टेशन शिमला, नेनीताल, गवालियर इत्यादि के लिए पलवल से सीधी बसें नहीं जाती।
उपरोक्त रूटों पर बसें चलाने की विभाग की योजना है। इन लंंबे धार्मिक व हिल स्टेशनों पर बसें तो चलाने के लिए इस योजना में एक पेंच फसा हुआ है। पलवल बस अड्डे में 90 बसें ही हैं जबकि योजना को पूरा करने के लिए 175 बसें पलवल डिपो में होनी चाहिएं।
अगर बसें मंगवा भी लें तो ड्राइवर व कंडेक्टरों की संख्या कम हैं। जिसके लिए उपरोक्त रूटों पर बसों को चलाने के लिए चालक व परिचालकों की डिमांड उच्चाधिकारियों को भेजी हुई है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही चालक-परिचालकों की कमी पूरी हो जाएगी ओर नई बसें लाकर उपरोक्त रूटों पर चलाई जाएंगी।