बहादुर शाह जफर काे शहादत दिवस पर श्रद्धाजंलि दी
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर का 155 वां शहादत दिवस आज समूचे उत्तर प्रदेश में मनाया गया।
जौनपुर। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर का 155 वां शहादत दिवस आज समूचे उत्तर प्रदेश में मनाया गया।
जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलायी।
लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अंग्रेजो ने मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक व् स्वतंत्रता सेनानी बहादुर शाह जफर को पहले तो बहुत यातनाये दी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर रंगून की जेल में बंद कर दिया , जेल में में भी उन्हें बहुत प्रताड़ित किया गया।
उन्हें कोड़े लगाए जाते थे ।जेल में यातनाएं सहते हुए वे सात नवम्बर 1862 को शहीद हो गए ।
मंजीत कौर ने मांग की है कि रंगून की जेल में जिस स्थान पर वे शहीद हुए थे , उस स्थान पर उनका स्मारक बनाया जाय और उसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाय ।
लखनऊ,वाराणसी,भदोही,बलरामपुर,गोंडा और बस्ती समेत राज्य के तमाम जिलों में भी इस मौके पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी।
वक्ताओं ने वीर सेनानी के जीवन पर प्रकाश डाला।