बैडमिंटन : विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने किया प्रवेश

रियो ओलम्पिक-2016 में भारत को रजत पदक दिलाने वाली भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-08-24 21:31 GMT

ग्लासगो। रियो ओलम्पिक-2016 में भारत को रजत पदक दिलाने वाली भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने गुरुवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधु ने तीसरे दौर के मैच में हांगकांग की चेयुंग गान यी को मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

सिंधु ने चेयुंग को 1 घंटे 27 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 19-21, 23-21 और 21-17 से मात दी।

पहला गेम हारने के बाद सिंधु ने वापसी की और लगातार दो गेम जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि उनके लिए यह मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा।

क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना अब चीन की सुन यू से होगा, जिन्होंने स्पेन की बिटरिज कोरालेस को 21-11,19-21, 23-21 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

Tags:    

Similar News