बैडमिंटन : इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रणय अौर श्रीकांत किया प्रवेश
एच एस प्रणय ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखते हुये शुक्रवार को आठवीं सीड चीन के चेन लोंग को 21-18 16-21 21-19 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया;
जकार्ता। भारत के एच एस प्रणय ने उलटफेर का सिलसिला जारी रखते हुये शुक्रवार को आठवीं सीड चीन के चेन लोंग को 21-18 16-21 21-19 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रणय के साथ किदाम्बी श्रीकांत भी सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।
श्रीकांत ने चीनी ताइपे के जू वेई वांग को 21-15 21-14 से पराजित किया। प्रणय ने अपना मुकाबला एक घंटे 15 मिनट के संघर्ष में जीता जबकि श्रीकांत ने अपना मैच मात्र 37 मिनट में निपटा दिया।
गैर वरीय प्रणय ने पिछले राउंड में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई को धूल चटाई थी और क्वार्टरफाइनल में उन्होंने आठवीं रैंकिंग के चेन लोंग का शिकार कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय का इससे पहले चेन लोंग के खिलाफ 0-3 का रिकार्ड था लेकिन अब उन्होंने इस दिग्गज चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर की पहली जीत हासिल कर ली।