बैडमिंटन : किदांबी, समीर थाईलैंड मास्टर्स के पहले राउंड में बाहर

थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके एकल खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत तथा समीर वर्मा को पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा।;

Update: 2020-01-22 14:35 GMT

बैंकॉक | थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके एकल खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत तथा समीर वर्मा को पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। पांचवीं सीड श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन राउतावेटो के हाथों पहले ही दौर में 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 14-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी।

श्रीकांत को इस साल लगातार तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाना पड़ा है। श्रीकांत इससे पहले, इंडोनेशिया मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में भी पहले ही राउंड में हार गए थे।

समीर को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ 16-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट के पहले दिन अब एचएस प्रणॉय और सायना नेहवाल एकल वर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News