बदमाशों ने भाजापा के सभासद की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के फूलपुर क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी(भाजापा) के सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 11:10 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के फूलपुर क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी(भाजापा) के सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लोचनगंज निवासी भाजपा सभासद पवन केसरी (40) कल रात करीब पौने दस बजे मोटरसाइकिल पर अपने मित्र आरिफ को छोड़ने तकिया जा रहे थे। रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि तत्काल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका । पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है ।