बदायूं: कहासुनी में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश में बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में आज बर्फ उतारने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की सूजा घोंपकर हत्या कर दी गई। ;

Update: 2018-05-23 13:16 GMT

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में आज बर्फ उतारने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की सूजा घोंपकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलरूप से बरेली के कस्बा आंवला का रहने वाला पुष्पेंद्र (22) बदायूं में रहकर बर्फ का कारोबार करता था। सुबह वह पिकअप वाहन से बर्फ डालने कुंवरगांव कस्बे के कासिमपुर गांव गया था। वहां बर्फ उतारने को लेकर उसका एक कोल्ड ड्रिंक विक्रेता से विवाद हो गया। 

इसी विवाद में कोल्डड्रिंक विक्रेता ने सूजा घोंपकर पुष्पेंद्र की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News