बादल ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन की सराहना की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी ) द्वारा हरियाणा के जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए हाथ मिलाने के कदम की सराहना की।

Update: 2019-10-27 11:03 GMT

चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी ) द्वारा हरियाणा के जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए हाथ मिलाने के कदम की सराहना की। भाजपा-जेजेपी गठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए अकाली दल के संरक्षक व पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि दोनों पार्टियां गरीबों के कल्याण व सामाजिक सौहार्द के लिए काम करेंगी।

बादल, भाजपा-जेजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार दोपहर बाद चंडीगढ़ में भाग ले रहे हैं। इस सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News