मोदी के नेतृत्व में मिला पिछड़ों को सम्मान : ज्ञानेन्द्र सिंह

उत्तर प्रदेश में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष और विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के भीतर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया गया है।

Update: 2020-10-10 16:50 GMT

देवरिया । उत्तर प्रदेश में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष और विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के भीतर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया गया है।

श्री सिंह ने शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़ा वर्ग मोर्चा देवरिया नगर मण्डल और देहात मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार देश के अन्दर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगो को सम्मान देने का काम किया है। मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर जो काम किया वह पहले की सरकार ने क्यों नहीं किया,इस पर हम सभी को विचार करना चाहिये और विपक्ष से इस विषय पर सवाल करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार सभी वर्गों के लोगों के लिये काम कर रही है।पूर्ववर्ती सरकारों ने जाति, धर्म,मजहब के आधार पर देश और प्रदेश को जिस तरह से बांटने का काम किया था,उसे भाजपा की सरकार विकास के माध्यम से जोड़ने का काम कर रही है।

प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा चिरंजीव चौरसिया ने कहा कि उपचुनाव में हर सेक्टर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के दो-दो कार्यकर्ता लगाये गये है। वे लोग हर बूथ पर 11 पिछड़े वर्ग के लोगो की टीम एक-दो दिन में बना कर लोगों से सम्पर्क करना शुरू कर दें। लोगों को मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को बताये।

पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग हमेशा भाजपा के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है,इस उपचुनाव में भी पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा होकर भारी मतों से उपचुनाव को जिताने का काम करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News