बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी बधाई
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी;
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्रीमती मौर्य ने बताया है कि जन्माष्टमी का पर्व, कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र तथा श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से दिये गये महान सिद्धान्तों को मानव जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है।
प्रभु श्री कृष्ण द्वारा दिया गया ज्ञान सदियों से एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए लोगों का पथप्रदर्शन कर रहा है।
राज्यपाल ने बताया कि सभी लोग इस पावन अवसर पर आपस में प्रेम, भाई-चारा तथा सद्भाव बनाकर एक प्रगतिशील समाज के विकास में योगदान करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वे प्रभु से उत्तराखण्ड की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।