राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नवजात बच्चियों को वितरित किया बेबी हेल्थ किट

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी हेल्थ किट देकर उनका स्वागत किया;

Update: 2023-01-25 04:39 GMT

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी हेल्थ किट देकर उनका स्वागत किया।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिंद्र मिश्रा ने कहा कि बेटियों को बोझ समझना बंद कर देना चाहिए आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि लोगो को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है बेटा बेटी में भेदभाव ना करते हुए बेटियों के जन्म पर खुशियां मनायी जानी चाहिए।

संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि बेटियों को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए संस्था द्वारा ष्मिशन बेटीष् अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बेटियों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी, नारी चैपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर चैधरी, प्रदेश महासचिव डॉ ओमवीर सिंह बघेल, ग्रेटर नोएडा बेस्ट अध्यक्ष साधना त्रिपाठी, डॉ. अरविंद चैधरी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News