सर्पदंश से बच्ची की मौत
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से आज एक बच्ची की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-09 18:04 GMT
बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के ठकराहा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से आज एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रुपा टोला गांव निवासी नंद किशोर चौधरी की आठ वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी घर में सो रही थी तभी उसे विषैले सांप ने डस लिया।
सूत्रों ने बताया कि बच्ची की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए मोहनपुर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।