अजरबैजान रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर गिरने के दावों का किया खंडन
अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नागोर्नो-करबाख में एक अजरबैजानी लड़ाकू हेलीकॉप्टर मार गिराये जाने तथा उसके ईरानी क्षेत्र में गिरने के दावों का खंडन किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-01 17:08 GMT
बाकू । अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नागोर्नो-करबाख में एक अजरबैजानी लड़ाकू हेलीकॉप्टर मार गिराये जाने तथा उसके ईरानी क्षेत्र में गिरने के दावों का खंडन किया है।
अजरबैजान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वागीफ डारगाहली ने यहां स्पूतनिक से कहा,“ यह सच नहीं है। हमारे सभी विमान पूरी तैयारी में हैं और युद्ध के लिए तैयार हैं।”
नागोर्नो-करबाख गणराज्य के रक्षा मंत्रालय की ओर से स्व-घोषित एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुये अजरबैजान रक्षा मंत्रालय ने इसका खंडन किया है। आर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को तीन अजरबैजानी हेलीकॉप्टरों को गिरा दिया गया था।