आजमगढ: किराना व्यापारी से पौने दो लाख रुपये लूटे

उत्तर प्रदेश में आजमगढ के मेंहनगर क्षेत्र में बदमाशों ने सरेशाम एक किराना व्यापारी से पौने दो लाख रुपये लूट लिये;

Update: 2017-04-21 15:07 GMT

आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश में आजमगढ के मेंहनगर क्षेत्र में बदमाशों ने सरेशाम एक किराना व्यापारी से पौने दो लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के कस्बा निवासी किराना व्यापारी अतुल गुप्ता कल देर शाम मेंहनगर से तगादा वसूली करने के बाद कार से बाजार गोसाई की ओर जा रहा था।

कटात चट्टी गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कार को रुकवा लिया और बैग छीनकर फरार हो गये। व्यापारी के अनुसार बैग में एक लाख 75 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यापारी से तहरीर ले ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News