आजमगढ़: पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र आज सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-05-16 16:30 GMT

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र आज सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। 

पुलिस के अनुसार मंदे गांव के रहने वाले पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुसाफिर राम चट्टी मंदे बाजार में बैठे हुए थे। इस बीच मोरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनो के साथ शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक शहर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पुरानी रंजिश चल रही थी।

प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। पुलिस नामजद छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News