आजमगढ़ में 25 हजार रूपये इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के सरायमीर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-11 00:35 GMT
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के सरायमीर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि सरायमीर थाने के पास पुलिस ने दुर्दांत अपराधी अजय यादव को ललकारा जिस पर उसने पुलिस दल पर फायर करते हुये रेलवे स्टेशन की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश लहूलुहान होकर गिर पडा जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
अजय सरायमीर थाने के पवईलाड़पुर गावँ का निवासी है । पुलिस को उसकी 10 से अधिक गंभीर मामलो में तलाश थी। घायल बदमाश अजय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में एक सिपाही ब्रजेश के घायल होने की पुष्टि हुई है ।