जेल में बंद किसानों के समर्थन में आजाद समाज पार्टी 24 जून से शुरु करेगा धरना
गांव में किसानों को नोटिस देकर धमकाने का पुलिस पर लगाया आरोप;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने ऐलान किया है कि यदि जेल में बंद 33 किसानों को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व अन्य पदाधिकारी 24 जून से किसानों के साथ दिन-रात धरने पर बैठेंगे। वहीं पुलिस प्रशासन पर गांव-गांव जाकर किसानों को नोटिस देकर डराने का आरोप लगाया है।
बता दें कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित क्षेत्र के किसान 10 फीसद आबादी प्लॉट, आबादियों की बैकलीज, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। बीते 6 जून को प्राधिकरण का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन करने पर 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र भाटी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पार्टी की मांग है कि जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा कर उनकी बात सुनी जाए।
किसानों की कोई नई मांग नहीं है। इन मुद्दों को लेकर किसान पिछले कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। किसानों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस प्रशासन के लोग गांव- गांव जाकर किसानों को नोटिस देकर उनको डराने का काम कर रहे हैं। किसानों का साथ देने वाले नेताओं को भी परेशान किया जा रहा है।
एडवोकेट रविंद्र भाटी का कहना है कि जेल में बंद किसानों की बिना शर्त रिहाई न होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और मैं खुद 24 जून से प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा।
धरना तब तक जारी रहेगा, जब किसानों की रिहाई नहीं हो जाती। धरने में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कसाना, कपिल आजाद, जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अमित आजाद आदि मौजूद रहे।