छोटी सी बात के रीमेक में काम करेंगे आयुष्मान खुराना!

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सुपरहिट फिल्म ‘छोटी सी बात’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं;

Update: 2018-10-31 00:17 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सुपरहिट फिल्म ‘छोटी सी बात’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई दो फिल्में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही में आयुष्मान को एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रीमेक का ऑफर हुआ है। कहा जा रहा है कि अमोल पालेकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'छोटी सी बात'का रीमेक बन सकता है और आयुष्मान, अमोल पालेकर का किरदार निभा सकते हैं। चर्चा है कि फिल्म को 'हैप्पी भाग जाएगी' फेम मुदस्सर अजीज डायरेक्ट करेंगे।

'छोटी सी बात' अस्सी के दशक की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा फिल्म में अशोक कुमार और असरानी सहयोगी भूमिकाओं में थे। बसु चटर्जी निर्देशित फिल्म 'छोटी सी बात' में अमोल पालेकर एक प्रेमी के किरदार में नजर आए थे और वह विधा सिन्हा के प्यार में पड़ गए थे। फिल्म में उनके विधा को इंप्रेस करने और उनके प्यार को पाने के लिए किये गये प्रयास को दिखाया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News