आयुष शर्मा ने कहा डेब्यू फिल्म में सलमान के साथ काम करना खुशकिस्मती
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने 'लवरात्रि' का हिस्सा बनने के लिए सुपरस्टार का आभार जताया;
मुंबई। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने 'लवरात्रि' का हिस्सा बनने के लिए सुपरस्टार का आभार जताया है। उनका कहना है कि वह अपनी पहली फिल्म में सर्वश्रेष्ठ शख्स के साथ काम करने के लिए आभारी हैं।
आयुष ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "मैं आभारी हूं कि अपनी पहली फिल्म में सर्वश्रेष्ठ के साथ काम कर सका। 'लवरात्रि' का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए सलमान का धन्यवाद।"
So grateful that I could work with the best in my first film! Thank you @BeingSalmanKhan for being an important part of #Loveratri https://t.co/huPdfLn2lb
फिल्म का टीजर 13 जून को रिलीज हुआ।
नवोदित निर्देशक अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित 'लवरात्रि' में वरीना हुसैन भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह नरेन भट्ट द्वारा लिखित और सलमान खान फिल्मस द्वारा प्रस्तुत है।
यह फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी।