अयोध्या : राम कथा पार्क के लिए रवाना हुए मोदी, करेंगे दीपोत्सव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन-पूजन कर राममंदिर निर्माण का जायजा लिया

Update: 2022-10-23 18:07 GMT

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन-पूजन कर राममंदिर निर्माण का जायजा लिया। इसके बाद वह आज के मुख्य आयोजन दीपोत्सव का उद्घाटन करने के लिये रामकथा पार्क की ओर रवाना हो गये।

मोदी ने इससे पहले श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान पर मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दर्शन पूजन किये। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की और रामलला की आरती उतारी।

रामलला के मंदिर में दीप जलाने के बाद उन्होंने जेब से निकालकर दानपत्र में दान भी दिया। उसके बाद श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का हो रहे भव्य मंदिर का निर्माण का बड़ी बारीकी के साथ घूम-घूम करके देखा। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा, ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और महामंत्री चम्पतराय ने श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण के बारे में एक-एक चीज बता रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News