विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रैली व संगोष्ठी के माध्यम से किया जागरुक
विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ;
ग्रेटर नोएडा। विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र, छात्राओं ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से तुगलपुर में रैली निकाली।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित शर्मा (कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के प्रमुख) ने किया, जिसमें डॉ. रीटा एवं डॉ. मनमोहन चमौली उपस्थित रहे। आईटीएस डेंटल कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने कहा कि ’’एड्स’’ के बारे में लोगों को अधिक से अधिक शिक्षित करने की जरूरत है।
डॉ. अरोरा ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका के बाद आज सबसे ज्यादा एड्स के मरीज भारत में पाये जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए जरूरत इस बात की है कि ‘‘एड्स’’ होने के कारणों का वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए और जिस भी एड्स के रोगी की पहचान हो उसे तुरन्त इलाज हेतु सम्बंधित विशेषज्ञों के पास ले जाया जाए।
एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्थान के छात्रों के बीच पोस्टर कम्पटीशन का आयोजन किया गया तथा शीर्ष के तीन विद्यार्थियों के ग्रुप को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर इंटर्नस के छात्रों ने चलचित्र के माध्यम से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु बनाए गए अनूठे विज्ञापन को भी प्रस्तुत किया।