महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए ऑटो चालकों को किया जागरुक

शहर की महिलाओं को सुरक्षित बनाने के लिए मनस फाउन्डेशन और एक्टिव सिटीजन टीम ने परी चौक पर ऑटो चालकों को जागृत किया;

Update: 2017-12-22 15:24 GMT

ग्रेटर नोएडा। शहर की महिलाओं को सुरक्षित बनाने के लिए मनस फाउन्डेशन और एक्टिव सिटीजन टीम ने परी चौक पर ऑटो चालकों को जागृत किया।

मेरा ईमान, महिलाओं का सम्मान स्लोगन के साथ ऑटो चालकों को बताया गया कि ऑटो में किसी भी प्रकार के अश्लील पक्तियां या पोस्टर ना लगे हो और सवारियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया और सभी ऑटो चालकों को समझाया गया कि वर्दी पहनकर ही ऑटो चलाए। घरेलू हिंसा का हिस्सा ना बने और ना ही किसी को करने दे और महिलाओं के प्रति अपनी सोच मे बदलाव लेकर आये।

जल्द ही इस विषय पर एक बड़ा ट्रेनिंग सत्र का आयोजन ऑटो चालकों को व्यवहार कुशलता को लेकर आयोजित किया जाएगा। इस मुहिम में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र, भाटी, आलोक सिंह, और मनस फाउंडेशन की ओर से उर्सा, नावेद, और ऑटो चालकों की तरफ से छोटे खान, शहाइद, वसीम, प्रवीण कुमार, अंकित शर्मा, बबलू यादव, इरफान, फिरोज़, संतोष, यामीन, इमरान मेवाती, आरिफ़, आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News