गुरुकुल विद्यालय नवागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चेतना अभियान केेेे अंतर्गत अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श की दी गयी जानकारी;
बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार स्कूलों, कॉलेजों में चेतना अभियान अन्तर्गत गुडटच, बैड टच, पाक्सो एक्ट एवं बच्चो के साथ हो रहे अपराध के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के द्वारा गुरूकुल विद्यालय नवागढ़ की बालिकाओं को वीडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी देते बताया गया कि अकेले किसी भी अनजान के घर न जाये, अजनबियों से कोई खाने पीने का पदार्थ न ले, कोई यदि छूये और बुरा लगे तो नो कहने तथा वहां से भागकर किसी विश्वसनीय व्यक्ति को इस संबंध में जानकारी देने को कहा गया।
कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में पुलिस ने दिए सायबर अपराध से बचने टीप्स इसी तरह नवागढ़ पुलिस टीम के द्वारा भी शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, से संबंधित जानकारी दी गई।
जहां उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य ने बताया गया कि कोई भी बैंक एटीएम संबंधित जानकारी फोन पर नहीं मांगता है।
एटीएम सुविधा लेते समय एसएमएस एलर्ट की सुविधा अवश्य ले, एटीएम कार्ड अन्य व्यक्ति या अनजान व्यक्ति को न देना, पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति से सांझा नहीं करना, एटीएम उपयोग करने से पहले मशीन चेक करना तथा पासवर्ड टाईप करते समय सावधानी बरतने को कहा गया।
साथ ही मोबाईल से संबंधित अपराध जैसे प्रलोभन भरे फोन कॉल अथवा एसएमएस पर विश्वास न करना, फेसबुक, वॉटसअप पर सिक्योरिटी ऑप्शन का प्रयोग करना, सोशल साईट पर व्यक्तिगत जानकारी व फोटो नहीं डालने, अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, प्राचार्य राजेश दीवान, श्रीमती मेघा दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सबीना खान, शिक्षिका सुश्री मालती यादव, सुश्री नीलिमा बंजारे, थाना नवागढ़ से आरक्षक जितेन्द्र, हुलेश्वर एवं छात्र, छात्रायें शामिल हुये।