विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया गया जागरुक

शारदा विश्वविद्यालय में श्वसन चिकित्सा विभाग, शारदा हॉस्पिटल ने विश्व क्षयरोग (टीबी.) दिवस मनाया;

Update: 2018-03-24 13:42 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में श्वसन चिकित्सा विभाग, शारदा हॉस्पिटल ने विश्व क्षयरोग (टीबी.) दिवस मनाया। शारदा विश्वविद्यालय ने  क्षयरोग (टी.बी.) रोग के बारे में आम जनता की जागरूकता बढ़ाने कार्यक्रम आयोजित किया।

शुक्रवार को शारदा अस्पताल में  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 70 मरीजों का स्पूटम टेस्ट किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्घाट्न  एस.एन. गौर एचओडी ने किया। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च ने राणी गांव, पंचायत में नुक्कड़ नाटक और रैली इत्यादि कई कार्यक्रम आयोजित किया, ग्रामीणों को नाटक के माध्यम से टीबी. के कारणों तथा उनसे बचाव के तरीके बताए गए।

शारदा की भावना गुप्ता, रेखा व पूजा ने लोगों के सवालों का जवाब दिया व शारदा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर के. बी. गुप्ता, एचओडी, टीबी और श्वसन चिकित्सा, पीजीआईएमआर, एमडीयू, रोहतक शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मनीषा जिंदल ने के.बी. गुप्ता का स्वागत किया। 

केबी. गुप्ता  ने उपस्थित छात्रों को समझाया कि किस तरह संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम जो भारत में संचालित है उसकी डब्ल्यूएचओ द्वारा समीक्षा की गई है और उस में कुछ बदलाव सुझाए गए विशेष रूप से ड्रग्स और रेगिमन में जिसे अब लागू किया जा रहा है। केबी. गुप्ता ने आरएनटीसीपी वर्तमान सिफारिशों की जानकारी दी।

Full View

Tags:    

Similar News