ग्राम रक्षा समिति का गठन एवं अंजोर रथ से बढ़ा रहे ग्रामीणों में जागरूकता

जिले में सभी थाना क्षेत्रो में गत 15 मई से पुलिस एक एक गांव में जाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन कर रही है। वही शहरी क्षेत्रा में जनमित्र बनाए जा रहे;

Update: 2019-07-11 16:17 GMT

गरियाबंद। जिले में सभी थाना क्षेत्रो में गत 15 मई से पुलिस एक एक गांव में जाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन कर रही है। वही शहरी क्षेत्रा में जनमित्र बनाए जा रहे है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता लाते हुए अपराधिक गतिविधि भी में कमी लाना है।

ग्राम रक्षा समिति गठित कर पुलिस द्वारा ग्रामीणो को कानूनी नियमो की जानकारी और विभिन्न प्रकार के अपराधो से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

इसके साथ ही जिले में अंजोर रथ के माध्यम से हाट बाजार तथा गांव गांव में सतर्कता एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्रामीणो को इकठठा कर विभिन्न प्रकार के ठगी एवं अपराधो से दुर रहने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणो को चिटफण्ड कम्पनी के झांसे में आकर रूपयें जमा न करने तत्काल पुलिस को सूचित करने, सायबर क्राईम - फेसबुक, व्हाटस एप्प व अपने मोबाईल का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के बारे में बताया जा रहा है।

पालको को बच्चो को मोबाइस से दूर रखने की नसीहत दी जा रही है। इसके अलावा बैंक संबंधी काल आने पर भी किसी प्रकार एटीएम पिन, आधार कार्ड या अन्य जानकारी नही देने की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान पुलिस मानव तस्करी व गुम इंसान, बाहरी व अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने, नशे के दुष्परिणाम, नशा मुक्ति हेतु प्रेरित भी कर रही है।

महिलाओं एवं छात्राओ से संबंधित अपराध के प्रति जागरूक कर गुड टच, बैड टच व बाल अपराध पॉस्को एक्ट के संबंध में जानकारी दी जा रही है। ईनाम कूपन, ईनामी विज्ञापन व विभिन्न प्रकार के ठगी से बचने की सलाह दी गयी, टावर लगाने के नाम पर ठगी, चेहरा पहचानने के नाम पर ठगी, लकी नंबर की ठगी, आपके नाम से कार ईनाम के नाम से ठगी से बचने की सलाह दी गई। किसानो से ठगी, लोन, कृषि ऋण, कृषि यंत्र बीज इत्यादि के नाम पर ठगी के बारे में जागरूक किया रहा है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीएसक्यू के निर्देश पर एसपी एम आर आहिरे के मागदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग आधे से अधिक गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र में सक्रियता से जनमित्र योजना चलाई जा रही है।

इस दौरान गांव में चैपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या सुन उसका निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणो के बीच पुलिस की विश्वसनीय और मजबुत छबि बनाने की ओर ये कदम बढाए जा रहे है जिससे ग्रामीण और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय स्थापित हो।

Full View

Tags:    

Similar News