नुक्कड़ नाटक कर भ्रूण हत्या व एसिड अटैक के प्रति किया जागरुक

समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या को रोकने के लिए नॉलेज पार्क एक स्थित हरलाल स्कूल ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं ने परीचौक के पास अंसल पुलिस चौकी पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया;

Update: 2018-03-21 14:37 GMT

ग्रेटर नोएडा।  समाज में व्याप्त भ्रूण हत्या को रोकने के लिए नॉलेज पार्क एक स्थित हरलाल स्कूल ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं ने परीचौक के पास अंसल पुलिस चौकी पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

नाटक के माध्यम से छात्रों ने बताने की कोशिश किया कि आज जो कन्याएं मां के गर्भ में ही किन्हीं कारणों से मार दी जाती हैं और दुनिया में आने से पहले ही चली जाती हैं उन्हें बचाने की जरुरत है। कन्याओं को बचाने के लिए समाज में जागरुकता फैलाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने समाज में महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक को रोकने के लिए भी जागरूक किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि हमारे भारतीय समाज में अक्सर देखने में आता है कि पुरुष अपनी नाराजगी या दुर्भावनावश किसी महिला को अपमानित करने के लिये उनपर अक्सर तेजाब फेंकने जैसी शिकायतें मिलती हैं, जो वास्तव में उस महिला के लिए अपने जीवन से संघर्ष करना और जीवित रहना दोनों ही मुश्किल होता है। अत: कन्याओं को भी मां के गर्भ से समाज में सम्मान व स्वाभिमान से जीने का हक मिलना चाहिए।

इस नुक्कड़ नाटक की संयोजक  डॉ. पारूल यादव उपस्थित थी। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन कुमार अग्रवाल, आसिफ लारी एवं राजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News