सैलून के उद्घाटन पर लोगों को हेलमेट देकर किया जागरूक

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने नवरात्र के दूसरे दिन रामगढ़ ग्राम भारती कॉलेज के पास सैलून का उद्घाटन हुआ;

Update: 2019-10-01 11:34 GMT

ग्रेटर नोएडा। हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने नवरात्र के दूसरे दिन रामगढ़ ग्राम भारती कॉलेज के पास सैलून का उद्घाटन हुआ पूरे शहर में यह सैलून चर्चा का विषय बन गया ग्राम भारती कॉलेज के पास बहुत सारे छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति हेलमेट लगाकर नहीं चलते हैं इस्माइल अपने जीवन में कभी स्कूल नहीं गया। 

लेकिन अपने जीवन सभी धर्मों का स मान करना अपने समाज से सीखा और मुस्लिम होकर भी नवरात्र में व्रत रखता है सावन में कभी मछली मांस नहीं खाता और सभी त्योहारों की खुशियां अपने घर में मनाता है और जब रोजा का समय आता है तो वह नमाज के लिए मस्जिद भी जाता है और रोजा भी करता है।

इस्माइल की सोच और उसके कार्यों से हेलमेट मैन काफी प्रभावित हुए और उद्घाटन पर खुद हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने जो लोग इस्माइल की दुकान में बाल कटाने के लिए आए उन्हें हेलमेट देकर जागरूक किया। लोगों को इस्माइल की सैलून की दुकान बहुत अच्छे लगे और सबसे बड़ी बात समाज में उसकी सोच की लोगों ने तारीफ की।

 और जो बड़े बुजुर्ग थे जो आपस में बात कर रहे थे इस्माइल कभी स्कूल नहीं गया लेकिन कॉलेज के पास हेलमेट देकर पढ़े लिखे लोगों को हेलमेट देकर समाज में अपने कार्यों द्वारा शिक्षित इंसान बन गया।

Full View

Tags:    

Similar News